टीवी एक्टर और बिग बॉस 11 फेम अभिनेता प्रियांक शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, प्रियांक ने बताया है कि, 30 जुलाई को गाजियाबाद के एक अस्पताल में एक अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया था।
इस हमलें में जहां उन्हें काफी चोट भी आई हैं। प्रियांक ने बताया कि उनपर हमला तब हुआ जब वह अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद के एक अस्पताल गए थे तभी एक व्यक्ति ने उन पर हमला किया।
फिलहाल कौशांबी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।