Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 11:30 am IST

मनोरंजन

जब शाहरुख ने कहा,“मुझे देवदास नहीं करनी चाहिए थी...”, जानें ऐसा कहने के पीछे की वजह


साल 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म देवदास को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए हैं। यह ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) नोमिनेटेड फिल्म संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित थी और इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने काम किया था। यह फिल्म देवदास नाम के शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 के रोमांटिक उपन्यास पर आधारित थी।

देवदास को आज भी जनता प्यार करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि उन्हें देवदास नहीं करनी चाहिए थी। द डायलॉग ऑफ देवदास पुस्तक के लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस बारे में बात की थी। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने कहा था,“मैं मूर्ख था कि मैंने कहा मैं देवदास करूंगा। मुझे लगता है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था। मेरे मन में इस बात के लिए गहरा सम्मान है कि मेरे माता-पिता देवदास से प्यार करते थे। मैं छोटा था और ऐसा करना मेरे लिए बहुत बेवकूफी थी। लेकिन मुझ पर दिलीप साहब का आशीर्वाद था।"

बता दें कि देवदास पर आधारित पहली फिल्म 1955 में बिमल रॉय की ओर से निर्देशित थी, जिसमें सुचित्रा सेन और वैजयंतीमाला के साथ दिलीप कुमार ने नायक के रूप में अभिनय किया था। शाहरुख, दिलीप साहब का बहुत सम्मान करते हैं। वहीं ये पूछे जाने पर कि क्या शाहरुख ने दिवंगत महान सिनेमा आइकन दिलीप कुमार की नकल करने की कोशिश की, उन्होंने कहा, “आप दिलीप साहब की नकल नहीं कर सकते। कोई उसकी नकल करने की हिम्मत नहीं कर सकता और जो भी ऐसा करता है, वह मेरी तरह बेवकूफ है।"