चम्पावत (टनकपुर): पहाड़ी इलाकों की तरह तराई में भी बादल लगने के बाद ठंड बढ़ गई है। लोग ठंड से निजात पाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। शनिवार को टनकपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे। शारदा नदी किनारे रह रहे लोगों को कड़ी ठंड का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बीच-बीच में बादल हटने के बाद सूर्य के दर्शन हो रहे हैं। स्थानीय निवासी दीनदयाल अग्रवाल ने बताया ठंड का सत्र शुरू हो गया है जो अब फरवरी माह तक रहेगा।