रुद्रप्रयाग: आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर मालिकों, हॉकरों व श्रमिकों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए है। पंजीकरण के साथ ही लाईसेंस निर्गत करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत के संबंधित निरीक्षकों को इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया गया है। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर केदारनाथ धाम यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों के पंजीकरण कर उन्हें लाईसेंस निर्गत करने के निर्देश दिए है। साथ ही इसका रोस्टरवार शिविरों का आयोजन करने के लिए संबंधित निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं।