हरिद्वार में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने भुगतान न होने पर नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों से मंगलवार को कूड़ा उठाने का काम बंद कर दिया। जिससे शहर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लग गए हैं। कंपनी कासा ग्रीन और केएल मदान का कहना है कि चार महीने से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है।
250 कर्मचारियों के सामने था वेतन का संकट
कंपनी का कहना है कि करोड़ों रुपये का भुगतान अटकने से दोनों कंपनी के करीब 250 कर्मचारियों के सामने वेतन के लाले पड़ गए थे। जबकि कूड़ा वाहनों का किराया निकाला भी मुश्किल हो गया था। जिससे मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।