Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Feb 2023 9:01 am IST

ब्रेकिंग

अजमेर : गैस टैंकर और ट्रेलर की टक्कर, तीन लोग जिंदा जले, ज़द में आए दस मकान और दो ट्रक, लगी आग...


राजस्थान के अजमेर में रानी बाग रिसोर्ट के पास आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक गैस टैंकर और ट्रक ट्रेलर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। 

इस भयानक हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, भिड़ंत के बाद धमाका हुआ, जिससे गैस टैंकर में आग लग गई। इससे करीब 400 मीटर तक सड़क और आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई। हाईवे पर चल रहे दो ट्रक और कई दुपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। 

इसके अलावा मिश्रीपुरा और गरीब नवाज कॉलोनी समेत आसपास फैली आग से 10 से ज्यादा मकानों में भी आग लग गई। मारे गए लोगों में गैस टैंकर और मार्बल पत्थर लेकर जा रहे ट्रेलर दोनों के ड्राइवर शामिल हैं। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अंशदीप और एसपी चूनाराम जाट ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाया। स्थानीय थाना पुलिस, दमकल, एंबुलेंस ने मौके पर रात बचाव काम शुरु किया। मौके पर मौजूद वाहन चालकों के मुताबिक आग लगने से काफी देर तक हाइवे पर जाम लग गया।