DevBhoomi Insider Desk • Sat, 19 Feb 2022 8:00 am IST
भाजापा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- बौखलाई कांग्रेस ओछे हथकंडे अपना निकाल रही भड़ास
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के अंदेशे से बौखलाई कांग्रेस ओछे हथकंडे अपनाकर भड़ास निकाल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयानों से जाहिर हो रहा है कि सरकार बनने की उनकी हवा-हवाई खुमारी चुनाव परिणाम से पहले 20-22 दिन तक नहीं उतरने वाली। साथ ही यह भी कहा कि 500 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने के कांग्रेस के वादे की कलई भी चुनाव परिणाम आने से पहले खुल गई है।