Read in App


• Wed, 14 Apr 2021 6:18 pm IST


महामहिम राज्यपाल ने की गंगा पूजा, संतों पर बरसाए पुष्प


हरिद्वार- कुंभ मेले के शाही स्नान के दौरान महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी हरिद्वार पहुंची। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति और जनमानस की सुख समृद्धि के लिए हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की ।जिस समय महामहिम राज्यपाल हर की पौड़ी पहुंचे उस समय बड़ा अखाड़ा पंचायती के संत हर की पौड़ी पर शाही स्नान करने पहुंचे थे। महामहिम राज्यपाल ने संतों पर पुष्प वर्षा कर उनका आशीर्वाद भी लिया ।अखाड़ों के स्नान करने के बाद ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर बेबी रानी मौर्य ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और सभी के लिए मंगल कामना की। सामान्य तौर पर विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों का शाही स्नान के दौरान आगमन प्रतिबंधित रहता है ।लेकिन बुधवार को शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होने के कारण आज कई विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथि स्नान करने पहुंचे, जिनमें महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अलावा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि शामिल रहे।