Read in App


• Wed, 24 Jan 2024 3:52 pm IST


अजब-गजब ! यहां लावरिस जानवर लेकर SDM कार्यालय पहुंच गई महिलाएं...


गरुड़ (बागेश्वर)। लावारिस जानवरों से तंग आ चुकीं मेलाडुंगरी गांव की महिला काश्तकार लावारिस जानवरों को लेकर एडीएम कार्यालय पहुंच गईं। उन्होंने तहसील प्रशासन की ओर से इस समस्या को गंभीरता से न लिए जाने के विरोध में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। महिला काश्तकारों का कहना है कि लावारिस जानवर खेतों में खड़ी फसल चौपट कर रहे हैं लेकिन इस समस्या को लेकर शासन- प्रशासन कोई गंभीर नहीं दिख रहा। तहसील मुख्यालय में हुई सभा में आक्रोशित महिलाओं ने कहा लावारिस जानवरों से निजात दिलाने के संबंध में कई बार एसडीएम और डीएम से मांग कर चुके हैं पर प्रशासन ने काश्तकारों की समस्या को आज तक गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात सार्वजनिक मंच से करती है मगर किसानों की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। लावारिस जानवरों और बंदरों के आतंक से कई काश्तकारों ने खेती करना छोड़ दिया है। महिलाओं ने एलान किया है कि लावारिस जानवरों से उन्हें शीघ्र निजात नहीं दिलाई गई तो वे लावारिस जानवरों के साथ जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगी। सभा में जानकी देवी, गुड्डी देवी, माया, भावना, सुनीता, पूजा, आशा देवी, हंसी, मीना, रेनू तिवारी, रेखा, ममता आदि ने विचार रखे।