Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 2:45 pm IST


जमीन के नाम पर 6.80 लाख की धोखाधड़ी, पांच नामजद


हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर 6.80 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। रकम वापस मांगने पर गाली-गलौज कर हत्या कर देने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, अलीहसन निवासी ग्राम निक्कमपुर जीतपुर ने शिकायत देकर बताया कि उसे नसीरपुर कलां में बंटी व सत्तो की दो बीघा जमीन मंगता व उसके पुत्र दिलशाल निवासी ग्राम मुस्तफाबाद पदार्था और गुल्लू उर्फ गुलशनोव्वर निवासी नसीरपुर कलां थाना पथरी ने दिखाई थी। तीनों ने उसे इस जमीन को खरीदने के लिए कहते हुए सौदा तय करवा दिया। 27 जुलाई 2023 को अपने हक में जमीन की रजिस्ट्री हरिद्वार तहसील में करवा ली।रजिस्ट्री में दिलशाद, गुलशनव्वर गवाह बने थे। जब खेत की जमीन को खाली कर कब्जा दिलाने की बात कही तो कुछ दिन का समय मांगा। फिर से कहने पर टाल-मटोल करने लगे। बीते जनवरी माह में जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए खेत को खाली करने के लिए कहने पर पांचों आग बबूला हो गए। गाली-गलौज करते हुए उसे हत्या की धमकी दी। जानकारी जुटाने पर मालूम हुआ कि साजिश के तहत उससे 6.80 लाख की रकम हड़पी गई है। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।