Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Sep 2021 8:11 am IST

ब्रेकिंग

Uttarakhand : Joshimath के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके


Joshimath: नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार की सुबह उत्तराखंड ( Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Joshimath, Uttarakhand, India से 31 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम (WSW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5:58 बजे सतह से 5 किलोमीटर की गहराई में आया.

गुरुवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटना ने भी उत्तराखंड में कोहराम मचाया है. ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर बारिश की वजह से भूस्खलन तेज हो गया है. नेशनल हाई-वे पर कई जगहों पर पत्थर गिरे हैं. इसकी वजह से जहां-तहां वाहन खड़े हैं. रास्ता अवरुद्ध है. सड़क से गुजर रहे कई वाहनों पर भी बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं. रुद्रप्रयाग जिले के सिरोबगड़ में तेज बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. वहां हाईवे पर लंबा जाम लग गया. प्रशासन ने इस रूट पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.