Read in App


• Thu, 26 Oct 2023 12:30 pm IST


ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर हरीश रावत का तंज, बोले- 'ढाई लाख करोड़ का निवेश हुआ तो छोटा पड़ेगा हिमालय'



देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 8 और 9 दिसंबर को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी लगातार रोड शो कर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड में अधिक से अधिक निवेश किए जाने के लिए सरकार हर वो कार्य कर रही है, जिससे निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने में सहूलियत हो. वहीं, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही प्रदेश के लैंड बैंक को लेकर सवाल उठने लगे हैं. हरीश रावत का कहना है कि अगर ढाई लाख करोड़ का निवेश प्रदेश में आ गया, तो निवेशकों के लिए न सिर्फ भूमि कम पड़ जायेगी बल्कि, आने वाले पीढ़ियों को कुछ करने के लिए जगह भी नहीं होगी.आज चेन्नई और बेंगलुरु में सीएम धामी के रोड शो: लंदन और दुबई में रोड शो कर निवेशकों को आमंत्रित करने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर निवेशकों को आमंत्रित कर रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को तमिलनाडु और बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. 26 अक्टूबर को चेन्नई और बेंगलुरु में रोड शो के जरिए निवेशकों के साथ बैठक कर न सिर्फ एमओयू साइन करेंगे, बल्कि निवेशकों को देहरादून में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित भी करेंगे. सीएम धामी के साथ उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सौरभ बहुगुणा भी बेंगलुरु गए हुए हैं.