Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 5:25 pm IST


देश की आजादी में संस्कृतज्ञ वीरों का भी महत्वपूर्ण योगदान


हरिद्वार: श्री भगवान दास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में साप्ताहिक संस्कृतज्ञ स्वतंत्रता वीर स्मृति व्याख्यान माला का ऑनलाइन आयोजन किया। व्याख्यानमाला का उद्देश्य समाज को यह अवगत कराना था कि संस्कृतज्ञ वीरों ने भी देश की आजादी में अपना अपूर्व योगदान प्रदान किया है।व्याख्यानमाला के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ब्रजेन्द्र कुमार सिंहदेव ने कहा कि भारत की आजादी में संस्कृतज्ञ वीरों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। लोकमान्य तिलक, स्वामी दयानन्द सरस्वती, पं. मदनमोहन मालवीय, स्वामी श्रद्धानन्द, अरविन्द घोष एवं बंकिम चन्द्र चटर्जी आदि संस्कृतज्ञों की लेखनी एवं वाणी ने स्वतन्त्रता के उद्घोष को चरम पर पहुंचा दिया था। इस मौके पर डॉ. नौनिहाल गौतम, डॉ. वेदव्रत, डॉ. धर्मेद्र कुमार सिंहदेव, डॉ. दामोदर परगाई, डॉ. तन्मय भट्टाचार्य, डॉ. उमा आर्या, डॉ. मोहित कुमार आदि ने संबोधित किया।