Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Jan 2023 3:47 pm IST


एनडीएमए तैयार करेगी आपदा की फाइनल रिपोर्ट, भवनों में पड़ी दरारें हो रही है चौड़ी


उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में भू-धंसाव के बाद स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. इमारतों में आई दरारें चौड़ी होती जा रही है. वहीं, धामी सरकार भी आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है, ताकि जल्द से जल्द प्रभावितों को स्थाई रूप से शिफ्ट किया जा सके.वहीं, जोशीमठ के ताजा हालात पर जब चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में घरों में दरारों के चौड़ी होने की जानकारी मिली है. एक संस्था के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जोशीमठ में कैंप कर रहे हैं. जहां पर भी कोई समस्या आ रही है, उसका समाधान किया जा रहा है. वैसे जोशीमठ के अन्य इलाकों में स्थिति सामान्य है. साथ ही उन्होंने बताया कि बर्फबारी या बारिश के कारण कही पर बिजली जाने की बात सामने आ रही है, तो उसका तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है.