Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 12:47 pm IST


दो माह बाद खुला आदिबदरी मंदिर व चांदपुरगढ़ी किला


चमोली-सरकार की नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी होने के बाद लगभग दो महीने बाद आदिबदरी मंदिर समूह व चांदपुरगढ़ी किला पर्यटकों और दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदिबदरी मंदिर व चांदपुरगढ़ी किला 16 अप्रैल को बंद कर दिया गया था। मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार मुख्य द्वार पर प्रवेश करने वालों को सैनिटाइज किया जा रहा है और मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति का ब्योरा भी रजिस्टर में अंकित किया जा रहा है। मंदिर की घंटियों, मूर्तियों को छूने व किसी भी प्रकार के वस्तु को चढ़ाने की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि कर्णप्रयाग, चमोली, गोपेश्वर, गौचर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं।