Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Mar 2022 11:53 am IST

नेशनल

नोएडा : बेजुबान की मौत पर हंगामा


उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेजुबान के लिए इंसाफ की मांग उठाई गई. दरअसल, सेक्टर-44 में एक कुत्ते की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने बेसबॉल बैट से इस कुत्ते को मारा है. सूचना मिलते ही सेक्टर-39 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गई.कुत्ते की मौत के बाद सोसायटी के लोगों ने खूब हंगामा भी किया. उन्होंने कहा कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. बता दें, यह कोई पहला मामला नहीं है जब एक कुत्ते की मौत के लिए इंसाफ की मांग की गई हो. पिछले साल दिल्ली के सादिकनगर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां अर्जुम नाम के एक कुत्ते की मौत पर लोगों ने खूब हंगामा किया था. यहां के हुडको प्लेस सोसायटी में एनिमल लवर्स ने आरोप लगाया था कि सोसायटी के ही किसी व्यक्ति ने कुत्ते की हत्या की है. कुत्ते को बहु मंजिला इमारत से नीचे फेंक कर उसे मार दिया.