Read in App


• Sun, 25 Apr 2021 1:03 pm IST


उत्तराखंड : युवाओं की नौकरी पर लगा कोरोना का ग्रहण


उत्तराखंड में कोरोना ने न केवल अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव डाला है बल्कि कोविड के केसों के बीच में बेरोजगारी भी तेजी से प्रदेश में बढ़ रही है। सरकारी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा पाले युवाओं को झटके पर झटके लग रहे हैं। उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी विभागों में कई खाली पद मौजूद हैं जिन पर कोरोना के कारण भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही है।


कोविड के कारण राज्य में गंभीर परिस्थितियां पैदा हो रही हैं जिस कारण उत्तराखंड में मौजूद विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों की भर्ती प्रक्रिया लगातार स्थगित हो रही हैं। बता दें कि कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है जिस कारण उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं और सीबीएसई की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। वहीं नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जेईई मेंस और यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा भी स्थगित कर दी हैं। उत्तराखंड में महामारी तेजी से बढ़ रही है जिसके बाद उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी विभागों ने सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया है।