रुद्रप्रयाग: जिले के जखोली ब्लॉक के 13 शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार 3 दिसम्बर को जखोली विकास खंड सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसम्बर शुक्रवार सुबह 11 बजे जखोली ब्लॉक सभागार में 13 शहीद सैनिक के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। विधायक द्वारा समारोह में शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र व शॉल ओढ़कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभागीय अफसरों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।