Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 4:23 pm IST


उत्तराखंड घुमने आए हरियाणा के युवक ने मौत को दी मात


श्रीनगर: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी. आज यह कहावत श्रीनगर में चरितार्थ हुई है. यहां हरियाणा पानीपत से घूमने आये नौजवान का पांव तब पानी में फिसल गया जब वो धारी देवी मंदिर के बगल में गोवा बीच पर टहलने निकला. पैर फिसलने के कारण वो गंगा की धार के साथ बहता ही जा रहा था. तभी स्थानीय लोगों की नज़र उस शख्स पर पड़ी. आनन फानन में लोगों ने धारी देवी चौकी पुलिस से सम्पर्क किया. उसके बाद चौकी से पहुंची फोर्स और 40 वीं वाहिनी पीएसी आपदा राहत दल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नदी के तेज बहाव से बचाया.घटना के अनुसार बिशन सिंह पुत्र बिक्रम सिंह उत्तराखंड घूमने आया हुआ था. इस दौरान वो धारी देवी मंदिर दर्शन करने के बाद गोवा बीच पर घूमने निकल पड़ा. इस दौरान वो नदी तट के नज़दीक पहुंचा और उसका पांव फिसल गया. जिससे वो नदी की धारा में बहने लगा. इस दौरान वहां पर एक बोट चालक भी था. लेकिन बोट खराब होने के चलते उसने पुलिस प्रशासन से सम्पर्क साधा. पुलिस इस दौरान जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाई. अब युवक सकुशल है उसने वापस लौटते हुए उत्तरांखड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया. धारी चौकी इंचार्ज अजय भट्ट ने बताया कि हरियाणा का रहने वाला युवक यहां घूमने आया हुआ था. उसका नदी में पांव फिसला और वो बहने लगा. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स जल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और युवक को नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया.