बागेश्वर : मनरेगा के तहत एनएमएमएस से उपस्थिति दर्ज कराने का ग्राम प्रधान संगठन ने विरोध शुरू कर दिया है। नाराज प्रधानों ने ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया। ग्राम प्रधान संगठन के बागेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष बसंत कुमार टम्टा के नेतृत्व में ग्राम प्रधान सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही दस हजार की प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग की। मांग करने वालों में पुष्पा देवी, कविता देवी, शेखरानंद, नवीन चंद्र, पुष्पा देवी, प्रदीप कुमार, बसंत सिंह आदि प्रधान मौजूद रहे।