Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Mar 2023 9:30 am IST


काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हरिद्वार के इन गंगा घाटों का भी होगा सौंदर्यीकरण, बना है पूरा प्लान


काशी विश्वनाथ की तर्ज पर ही इस धार्मिक स्थला के सौंदर्यीकरण का प्लान बनाया गया है। प्रशसन का मानना है घाटों का सौंदर्यीकरण करने के बाद तीर्थ यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। यहीं नहीं, इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार के घाटों पर सौँदर्यीकरण के लिए नगर निगम ने प्लान बनाया है।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गंगा के बीच में वॉटर लाइट शो को शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है, जिसको लेकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह में वॉटर लाइट शो को लगाने वाली कंपनी के विशेषज्ञ घाटों का निरीक्षण करने हरिद्वार आएंगे। जबकि नगर आयुक्त अपने स्तर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी इस विषय पर रायशुमारी कर रहे हैं। हरिद्वार में गंगा में स्नान करने के लिए यूपी सहित देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को अब विदेशों की तर्ज पर गंगा की लहरों पर वॉटर लाइट शो देखने को भी मिलेगा। नगर आयुक्त ने बताया कि गंगा के बीचोंबीच होने वाले इस वॉटर लाइट शो से श्रद्धालुओं को एक अलग चीज देखने को मिलेगी। जिससे हरिद्वार में पर्यटन से जुड़े कारोबार को भी मदद मिलेगी।