Read in App

Rajesh Sharma
• Fri, 22 Oct 2021 1:03 am IST


नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने का आरोप, मुकदमा


हरिद्वार। शहर के पैथोलॉजी लैब संचालक से आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर जालसाजों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में सिडकुल पुलिस ने साइबर क्राइम की रिपोर्ट के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कामुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार विकास गौड़ पुत्र अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बीते माह 22 सितंबर को उन्हें एक फोन कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को आर्मी का जवान बताया। व्हाटसअप पर आयी वीडियों कॉल के जरिए अपने मैनेजर से बात कराई। बताया जाता है कि सभी लोग आर्मी यूनिफार्म में थे और फोन करने वाले ने आर्मी में नई भर्ती की बात कही। कथित जवान ने बताया कि आर्मी में अभी तक 24 लोगों का चयन हुआ है। सभी का बॉडी चेकअप होना है। भर्ती के लिए लगभग एक लाख रुपए का खर्च है। आधा खर्च पहले और आधा बॉडी चेकअप रिपोर्ट आने के बाद जमा करने होंगे। आरोप है कि सतीश नामक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड, पेन कार्ड समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले लिए है। पीड़ित का कहना है कि चूंकि सभी लोग आर्मी यूनिफार्म में थे। इसलिए उसे लगा कि आर्मी वाले धोखा नहीं दे सकते है। जालसाजों के झांसे में आकर उसने पत्नी के खाते से दो बार में 49,999 करके कुल 99,998 रुपए क्रैडिट कार्ड के बिल भुगतान में लगा दिए। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि विकास गौड़ पुत्र अशोक शर्मा निवासी शिवालिक गंगा नवोदय नगर रोशनाबाद की शिकायत पर धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।