Read in App


• Wed, 3 Mar 2021 1:47 pm IST


उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने गैरसैण में लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन


 पूरे प्रदेश में गैरसैण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में लोगों में भारी रोष व्याप्त है और इसी कड़ी में जगह-जगह धरना प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं इसी को लेकर आज गैरसैण में महिलाओं युवाओं और बुजुर्गों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया गया और उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रदेश में राज्य की जनता ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसी सरकार किस काम की। राज्य आंदोलनकारी जयप्रकाश उत्तराखंडी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गैरसैण ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा जो बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की गई है वह निंदनीय ही नहीं बल्कि अशोभनीय भी है सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए जिस प्रदेश की अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था वह आज अफसरशाही और माफियाओं का गढ़ बन चुका है उत्तराखंड का निवासी आज खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। राज्य आंदोलनकारी देवी गोदियाल कहते हैं कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए कई शहादतें दी गई और कई लोग घायल हुए थे लेकिन आज उत्तराखंड की सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है राज्य की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी