Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Jan 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

नम्रता मल्ला ने हद से ज्यादा बोल्ड फोटो शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी


 बॉलीवुड की ही तरह अब भोजपुरी इंडस्ट्री की  हीरोइनें भी सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगाती रहती हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेत्री नम्रता मल्ला ने ऐसी-ऐसी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं जिसने इंटरनेट का पारा काफी हाई कर दिया है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि नम्रता मल्ला सभी को नए साल की शुभकामनाएं दे रही हैं। एक्ट्रेस ने हर बार की तरह इस बार भी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस कैरी की है।   सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग भड़क गए और नम्रता मल्ला के खिलाफ एक जंग सी छेड़ दी है। कई यूजर्स तो एक्ट्रेस को ढंग के कपड़े पहनने की सलाह तक दे रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि नए साल पर तो थोड़े कपड़े पहन लेतीं। वहीं  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'पहले ठीक से कपड़े पहनकर आओ, तब नए साल की बधाई देना।' बता दें कि इस वीडियो को नम्रता मल्ला ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नम्रता ने पोल्का डॉट्स वाली ब्रा के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं और ऊपर से एक श्रग डाला हुआ है। इस ड्रेस में वह बेहद बोल्ड लग रही हैं।