Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 30 Oct 2022 6:20 pm IST

खेल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्‍य, सूर्या ने जड़ा अर्धशतक


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 134 रन का लक्ष्‍य दिया है। कप्‍तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरा टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ये ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ। आठ ओवर के अंदर इंडिया का पूरा टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया था। पूरी इनिंग में आठ खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ 50 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 11वां अर्धशतक लगाया। सूर्या ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 68 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार विकेट, वेन पर्नेल ने तीन और एनरिक नॉर्तजे ने एक विकेट हासिल किया।

वहीं, टूर्नामेंट में भारत का ये तीसरा मैच है और तीनों मैच में रोहित ने टॉस जीता है। हिटमैन अब टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने 36 विश्‍व कप मैच खेले हैं। उनसे पीछे श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (35 मैच) हैं।