Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 7:30 am IST


नीट यूजी काउंसलिंग : दाखिले से पहले जमा करना होगा अग्रिम शुल्क


देहरादून। नीट स्टेट काउंसलिंग के तहत द्वितीय चरण में आवंटित सीट पर अभ्यर्थी को 16 मार्च तक दाखिला लेना होगा। इसके लिए उन्हें अग्रिम शिक्षण शुल्क के रूप में निर्धारित धनराशि का सीटीएस बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। विवि ने इसके लिए सभी कालेजों में कलेक्शन सेंटर बनाए हैं। विवि के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि अग्रिम शिक्षण शुल्क किसी अन्य माध्यम से नहीं लिया जाएगा। इसके लिए फाइनेंस कंट्रोलर, एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी, देहरादून के पक्ष में देय सीटीएस बैंक ड्राफ्ट ही स्वीकार्य है। जिसे संबंधित कालेज में जमा कराना होगा। यह राशि नकद या चेक, एनईएफटी, आरटीजीएस और नेट बैकिंग के माध्यम से नहीं ली जाएगी। अग्रिम शिक्षण शुल्क के अतिरिक्त प्रवेश के लिए संस्थावार आवश्यक शुल्क यानी शेष शिक्षण शुल्क, प्रवेश शुल्क, धरोहर धनराशि, मेस शुल्क, छात्रवास शुल्क, क्रीड़ा शुल्क आदि संस्थान स्तर पर ही जमा किए जाएंगे। ये संस्थान के ही पक्ष में देय होंगे। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी संबंधित संस्थान के प्राचार्य के समक्ष संबंधित वांछित अभिलेख प्रवेश के लिए तय तिथि तक उपलब्ध नहीं करवा पाता है या उसके द्वारा प्रस्तुत अभिलेख्रों की जांच में ऐसा कुछ पाया जाता है कि वह निर्धारित अहर्ता नहीं रखता, तो उसका सीट आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।