Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 12:12 pm IST


फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पहाड़ी जिलो में बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल आज प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 30 तारीख की शाम से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पहाड़ी और मैदानी जिलों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से सावधान और सुरक्षित रहने की अपील भी की है. मौसम विभाग के अनुसार 30 मार्च की शाम से अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी भी देखने को मिलेगी. 31 तारीख को भी अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 31 तारीख को मौसम के मिजाज को देखते हुए बिजली चमकने या गिरने का अलर्ट है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल की शाम तक तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी. उसके बाद दो-तीन दिन प्रदेश के मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और मौसम साफ रहेगा.