यूक्रेन पर लगातार जारी हमलों के बीच अधिकतर लोग देश छोड़ने को मजबूर हैं। यूक्रेन छोड़ने वाले लोगों में एक बड़ी तादात वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की भी है। इस बीच, युद्धग्रस्त देश में रह रहे गगन ने कहा कि मैं एक भारतीय नागरिक हूं, भारत जा सकता हूं लेकिन मेरी पत्नी नहीं, जो यूक्रेनियन हैं। भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि केवल भारतीयों को निकाला जाएगा, मैं अपने परिवार को यहां नहीं छोड़ सकता। मेरी पत्नी 8 महीने की गर्भवती है वो पोलैंड जा रही है। अभी हम वर्तमान में ल्वीव में एक दोस्त के घर पर हैं।
अब तक करीब 16000 भारतीयों की यूक्रेन से हुई वापसी
आपरेशन गंगा के तहत अब तक 76 उड़ानों से 15920 से अधिक भारतीयों को भारत वापस लाया जा चुका है। इन 76 उड़ानों में से 13 उड़ानें पिछले 24 घंटों में भारत आईं हैं। यह जानकारी रविवार शाम को केंद्र सरकार द्वारा दी गई है।