चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को भारतोली और धौन के पास मलबा आने से चार घंटे यातायात ठप रहा। इसे चलते यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के चलते से बंद सड़क खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इधर चंपावत जिले में चार ग्रामीण सड़क भी बंद है।
एनएच पर निर्माणाधीन बारहमासी मार्ग पर सोमवार को भारतोली और धौन में भारी मात्रा में मलबा आया। एक घंटे बाद सुबह साढ़े सात बजे सड़क खुल गई। इसके बाद धौन में दो बजे से ढाई बजे और तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आवाजाही ठप रही। इस बीच वाहनों की लंबी कतार लग गई।