Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 11:38 am IST

मनोरंजन

अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहा यह कपल


हेजल कीच और युवराज सिंह 30 नवंबर को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर हेजल ने अपनी शादी की अनसीन फोटो शेयर की है. डार्क शेड में दोनों पति पत्नी की यह अनदेखी तस्वीर लाजवाब है जिसमें दोनों की खुश‍ी परवान पर नजर आ रही है. इस अनसीन फोटो को साझा कर हेजल ने प्यारा भरा नोट भी लिखा है. हेजल ने लिखा- 'जब हम पहली बार मिले, मुझे उसी पल पता चल गया था कि कुछ बड़ा हुआ है...पर मुझे नहीं पता था क्या. मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है. उस बड़े बदलाव को जिसे मैं कभी देख नहीं पाई थी, उसे पांच साल की बधाई और ताउम्र की उस खुशी को भी जिसकी कभी मैंने तलाश नहीं की...मेरी जिंदगी को पूरा बनाने के लिए थैंक्यू, ये शब्द 'I Love You' मेरे भाव नहीं बयां कर पाएंगे पर काम चल जाएगा @yuvisofficial.'युवराज ने भी पत्नी को दी मुबारकबाद 
हेजल की इस पोस्ट पर पति युवराज सिंह ने भी हार्ट इमोजी के साथ उन्हें रिप्लाई किया है. I love you और मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं. हम जल्द ही साथ होंगे, हैप्पी एन‍िवर्सरी बेबी @hazelkeechofficial.'