चारधाम यात्रा के लिए तय सीमित संख्या को नैनीताल हाईकोर्ट ने हटा दिया है। ऐसे में श्रद्धालु अब बिना किसी रोक-टोक के चारधाम कर सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल हाईकोर्ट को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा ऐसे में अब चारधाम की यात्रा सुचारू रूप से चल सकेगी। यात्रा में कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।