Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Feb 2023 11:59 am IST


अलकनंदा कैचमेंट सेफ्टी वॉल पर सिंचाई विभाग की DPR फेल, THDC को सौंपी जिम्मेदारी


जोशीमठ की तलहटी में अलकनंदा के किनारे भू कटाव रोकने के लिए सुरक्षा दीवार की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी अब टीएचडीसी को सौंपी गई है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने टीएचडीसी को इन्वेस्टिगेशन और डीपीआर तैयार करने के लिए कहा है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सिंचाई विभाग के पास थी. लेकिन विभाग ने सिंचाई विभाग की डीपीआर को रिजेक्ट कर दिया है. हालांकि, सुरक्षा दीवार बनाने का काम सिंचाई विभाग ही करेगा.आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ के नीचे अलकनंदा नदी के प्रभाव से लगातार भू कटाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर नाले नदी से मिलते हैं, वहां पर भू कटाव की समस्या ज्यादा है. इसे देखते हुए सिंचाई विभाग को जोशीमठ के नीचे अलकनंदा के किनारे पूरे कैचमेंट में सुरक्षा दीवार बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन सिंचाई विभाग ने इस पर तकनीकी पहलुओं पर ठीक से इन्वेस्टिगेशन नहीं किया. इसलिए यह काम अब टीएचडीसी को दिया गया है.