रानीखेत के मीना बाजार स्थित एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 10 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। इस दौरान ऑटोमोबाइल, गारमेंट्स, फॉर्चून, साइकिल स्टोर समेत कई दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं।