सर्दियों में खुद को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. सर्द हवाओं के असर को कम करने के लिए ज्यादातर घरों में रूम हीटर लगे होते हैं. खासतौर से बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर लगा देते हैं, जिससे सर्दी का असर कम हो सके.लेकिन क्या आप जानते हैं हीटर से निकलने वाली गर्म हवा आपकी त्वचा को रूखा और लाल कर सकती है. और भी कईं समस्याएं इसके कारण पैदा सकती है....
हीटर से स्वास्थ्य समस्याएं
1. हीटर के लगातार इस्तेमाल से आक्सीजन लेवल कम हो जाता है ऐसे में सुस्ती, जी मिचलाना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
2. हीटर से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कार्बन डाइऑक्साइड का लेवल बढ़ने से घुटन महसूस हो सकती है.
3. ज्यादा देर तक हीटर का इस्तेमाल करने से सांस के रोगियों के फेफड़ों में बलगम जमने लगता है, जिससे खांसी और छींक आने लगती है.
4. लगातार हीटर चलाने से त्वचा संबंधी परेशानी जैसे खुजली, जलन या लाल निशान हो सकते हैं.
5. बंद कमरे में रातभर हीटर चलाने से ऑक्सीजन कम होने लगता है जिससे दम घुटने का खतरा रहता है.