Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 3:42 pm IST

राजनीति

बीजेपी ने बागेश्वर में भी मनाया काला दिवस


बागेश्वर: बीजेपी ने 25 जून 1975 में लगाया गया आपातकाल काला दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल का बीजेपी लगातार विरोध करती रही है। कांग्रेस की नीति पहले से ही गलत है। उसने जबरदस्ती ही आपातकाल लगाया था। उनके द्वारा लोकतंत की हत्या की है। पार्टी ने आपाताकाल का दंश झेल चुके आचार्य बसंत बल्लभ पांडे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होनें बताया की वह काला दिवस था जिस दिन यह आपातकाल लगाए गया था। कहा की कांग्रेस द्वारा उस समय आरएसएस को भी समाप्त किया गया था। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, कुंदन परिहार, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, राजेंद्र परिहा आदि लोग मौजूद रहे।