Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 3:15 pm IST


हाथियों ने किया कैंप पर हमला, एक युवक की मौत:


ऋषिकेश: शिवपुरी क्षेत्र में गंगा से कुछ दूरी पर हाथियों ने एक कैंप में हमला कर विकास नगर देहरादून के युवक मार दिया। मौके पर दो हाथियों के पैरों के निशान मिले हैं। कैंप और सामान को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक नेहरू पर्वतारोहण (निम) का छात्र है। सूचना देने वाले ने बताया कि शिवपुरी गंगा तट पर एक युवक का शव पड़ा है। कुछ दूरी पर मोबाइल मिला है, इस मोबाइल में सबसे ज्यादा काल जिस नंबर पर हुई है उस पर वह इसकी सूचना दे रहा है।  सूचना देने वाले दोनों युवकों ने मौके पर मिले शव की पहचान 28 वर्षीय मयंक डोभाल निवासी निकट अमर स्वीट शाप विकास नगर देहरादून के रूप में की।