बर्फबारी के बाद से रुकी नीती घाटी के बर्फानी बाबा की यात्रा फिर से शुरू हो गई है। हालांकि एसडीआरएफ ने मलारी से नीती घाटी तक बर्फ हटा दी है लेकिन मलारी हाईवे की स्थिति बर्फबारी के कारण बेहद खतरनाक बनी है।
यहां बर्फ में वाहनों के टायर फिसल रहे हैं। ऐसे में एसडीआरएफ के जवान श्रद्धालुओं के वाहनों की सुरक्षित आवाजाही करवा रहे हैं। सात अप्रैल को बर्फानी बाबा की यात्रा शुरू हुई थी, लेकिन एक दिन बाद आठ अप्रैल को नीती घाटी में बर्फबारी के कारण यात्रा रुक गई थी।