Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Apr 2022 8:00 am IST


Twitter को खरीदना चाहते हैं Elon Musk, प्रति शेयर 4,126 रुपये का दिया ऑफर


 दिग्गज कारोबार एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ से ट्विटर को खरीदने की योजना है। इसके लिए एलन मस्क ने 41 बिलियन डॉलर (करीब 3.1 लाख करोड़ रुपये) का ऑफर दिया गया है। एलन मस्क की 3.1 लाख करोड़ रुपये की पेशकश उस वक्त की गई, जब एलन मस्क ने एक दिन पहले ही सोशल मीडिया कंपनी Twitter के बोर्ड में एक सीट को अस्वीकार किया है। 

प्रति शेयर 4,126 रुपये का दिया था ऑफर 

मस्क की तरफ से ट्विटर को खरीदने के लिए प्रति शेयर 54.20 डॉलर (करीब 4,126.84 रुपये) की पेशकश गई है। इसका खुलासा गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में किया गया है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की तरफ से हाल ही में ट्विटर में 9.2 फीसदी पैसिव हिस्सेदारी खरीदी है। मतलब एलन ट्विटर में अपने शेयर को जल्द नहीं बेचने जा रहे हैं।