बागेश्वर (गरुड़)। लगातार जाम की समस्या, नो इंट्री में बढ़े वाहनों पर रोक लगाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने, ओवर लोड वाहनों को लेकर बैजनाथ पुलिस ने बैजनाथ चौराहे पर सघन चैकिंग अभियान किया। जिसमें चार ट्रक स्कूल छुट्टी के समय नो इंट्री में जा रहे थे उनका चालन किया गया। साथ ही अन्य वाहनों की भी चैकिंग की गई। एसआई विनीता बिष्ट ने बताया कि गरुड़ क्षेत्र की यातायात व्यस्था को बेहतर करने, स्कूल जाते और आते समय आधा घंटा बाजार छेत्र में ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। जिससे बच्चों को आने जाने में सुविधा होगी। सभी दोपहिया वाहनों से हेलमेट का उपयोग करने की बात कही। चेकिंग अभियान में नरेंद्र कुमार, शेखर चंद्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।