पिथौरागढ़-जिला मुख्यालय से तीस किमी दूर धामीगौंडा, धौलकांडा, मैथल, कुनकटिया और दौबांस गांवों के लोग पिछले 13 दिन से जल संकट से जूझ रहे हैं। योजना के नलों में पानी की आपूर्ति बंद होने से ग्रामीण दूरस्थ गधेरों से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।ग्रामीणों का पूरा दिन घरों के लिए पेयजल आपूर्ति करने में ही निकल रहा है। परेशान लोगों ने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।