दक्षिणी चीन सागर में अपनी दादागिरी दिखा रहे चीन को बड़ा झटका लगा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ चीन के आक्रामक रवैये को झेल रहे फिलीपींस ने भारत के साथ दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की खरीद को मंजूरी दे दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा विभाग द्वारा ब्रह्मोस के अधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी गई है। आपको बता दें की ब्रह्मोस मिसाइल के लिए यह पहला विदेशी ऑर्डर है और इसका सौदा 374.9 मिलियन अमरीकी डॉलर का किया गया है।