टिहरी : भक्ति और आस्था को हिम्मत बनाकर मध्यप्रदेश के बाबा गंगोत्री से रामेश्वर तक की दंडवत यात्रा पर निकले हैं। बाबाओं का कहना है कि उनकी यात्रा मानव कल्याण के लिए है।गुरु की प्रेरणा लेकर गौलोक धाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के बाबा दामोदर दास, बाबाकौशल दास और मौनी बाबा गंगोत्री धाम से रामेश्वर तक दण्वत यात्रा पर निकले हैं। यात्रा के दौरान गुरुवार को कंडीसौड़ क्षेत्र में पहुंचे बाबा दमोदर दास का कहना है कियह दण्डवत यात्रा मानव व जन कल्याण के लिए की जा रही है। बाबा ने बताया कि यह यात्रा गंगोत्री से 29 जून 2022 से शुरू हुई है, जो कि ऋषिकेश, हरिद्वार, आगरा, ग्वालियर होते हुए रामेश्वरम पहुंचकर विराम होगी। इस यात्रा मे लगभग ढाई साल तक का समय लगेगा बाकी प्रभु की इच्छा पर निर्भर है। यात्रा में तीन दण्डवत यात्रा करने वाले बाबा व 4 सेवादारों सहित सात लोग शामिल हैं। यात्रा प्रतिदिन सुबह पांच बजे से रात्रि 9 बजे तक चलती है। बाबा कौशल दास ने बताया कि इससे पहले भी उनके उन्होंने वर्ष 2014 में गंगोत्री से रामेश्वरम तक पैदल खड़ी कांवड़ यात्रा की थी। वर्ष 2020 में लगभग 200 किलोमीटर गोवर्धन परिक्रमा दण्डवत यात्रा की थी। वही मौनी बाबा ने बताया कि वे भी पिछले सात सालो से मौन व्रत पर थे।