एक बार फिर से दुष्कर्म की शर्मनाक घटना सामने आ रही हैं. जो कहि न कहि दिल को दुखाने का काम करती हैं। आपको बता दे, दिल्ली में दून की युवती का एक युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपित ने युवती को ब्लैकमेल कर महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है।
वसंत विहार थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र चौहान के अनुसार, पीड़ित युवती ने बताया कि दिल्ली में वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। वहां उसके साथ काशीपुरा, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) का रहने वाला विकास शर्मा हाल निवासी मयूर विहार दिल्ली भी काम करता था। पहले विकास ने युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाईं और फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करने लगा। युवती के मुताबिक पूर्व में भी उसने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन आरोपित ने उसे फिर शादी करने का झांसा दिया और उसने मुकदमा वापस ले लिया था। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।