आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिला स्तरीय बैठक में सम्मान जनक मानदेय बढ़ाने के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।प्राथमिक विद्यालय के आंगनबाड़ी केन्द्र में संगठन की जिलाध्यक्ष मीना बोहरा की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने 18 हजार रुपया मासिक मानदेय, अन्य विभाग के कार्य करने पर आने-जाने का किराया भत्ता देने, रिचार्ज की धनराशि समय पर दिए जाने आदि की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें समय से पूरी न हुई तो वह रणनीति के तहत आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विमला पनेरू, उषा कुंवर, शर्मिला बोहरा, लक्ष्मी थापा, उषा जोशी, संतोषी बोहरा, रश्मि सामंत आदि मौजूद रहीं।