Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 9:26 pm IST


दीपावली का उपहार, स्वास्थ्य केंद्रों के लिए जमीनों की सौगात


जमीन नहीं मिलने से अधर में लटके विकास के कार्यों को अब पंख लग सकेंगे। जिला प्रशासन ने जनपद में तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, एक ओवरहेड टैंक और खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित कर दी है। जमीन मिलने के बाद इन योजनाओं के लिए सरकार की ओर से बजट जारी किया जाएगा। पीली पड़ाव, बहादराबाद, श्यामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत हैं। इसके अलावा पीली पड़ाव में ही खेल मैदान व पेयजल के लिए ओवरहेड टैंक और आंगनबाड़ी भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। वहीं, बहादराबाद में भी ओवरहेड टैंक बनाया जाना है। इनके लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। इन सबके लिए ग्राम सभाओं की ओर से प्रस्ताव पारित करके एसडीएम को भेजे गए थे। जमीनों के प्रस्तावों को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने एक महीने के भीतर ही स्वीकृति प्रदान कर दी।