बदरीनाथ हाईवे पर ऋषिकेश के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने पर हाईवे किनारे पड़े गोपेश्वर के एक युवक को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाकर केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने उसकी जान बचा ल्री। सोमवार को अपराह्न करीब ढाई बजे विधायक मनोज रावत देहरादून से रुद्रप्रयाग आ रहे थे। बदरीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती से करीब 10 किलोमीटर आगे ब्रह्मपुरी के पास स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण गोपेश्वर निवासी उमेश त्रिपाठी (34) पुत्र राम प्रसाद त्रिपाठी बुरी तरह घायल हो गया। वह हाईवे किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा था, इसी दौरान हाईवे पर अपने वाहन से गुजर रहे केदारनाथ विधायक ने वाहन रुकवाया और घायल युवक के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने तत्काल उसे अपने वाहन से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया। साथ ही उसके परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दी। उमेश के परिजन अनीता डिमरी ने बताया कि अब उसकी स्थिति ठीक है।