देहरादून: उत्तराखंड में बाढ़ और आपदाओं को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अग्निपथ योजना के विरोध में होने जा रही पदयात्रा को सितंबर में शुरू करने का लिया फैसला लिया है. इसके लिए कांग्रेस में मैराथन बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी वरिष्ठ नेताओं, जिला अध्यक्षों, एआईसीसी के सदस्य, पीसीसी सदस्य और कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया जिस तरह अग्निपथ योजना को युवाओं के ऊपर थोपा गया है उससे बेरोजगार नौजवान अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. दूसरी ओर पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी प्रकरण में लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा लीपापोती की जा रही है. जनता जानना चाहती है कि इस मामले में वीआईपी कौन है. उन्होंने कहा राज्य में महिला अपराधों की बाढ़ आई हुई है. बेरोजगारों के ऊपर सरकार लाठी-डंडे चला रही है. उन्होंने कहा जनता के मुद्दों पर सरकार मौन साधे हुए है. माहरा ने कहा इन्हीं सब मुद्दों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से पदयात्रा के माध्यम से जनता से जुड़ने का आदेश मिला है.