हरिद्वार : उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की सीमा पर गुरुकुल नारसन से हरिद्वार के शांतिकुंज तक के 59 किमी लंबे मार्ग पर आठ ब्लैक स्पॉट पाए गए हैं। हालांकि जिस जगह ऋषभ पंत की कार का हादसा हुआ वहां पर कोई ब्लैक स्पॉट नहीं पाया गया है।इसी के साथ इस मार्ग पर 22 ऐसे अन्य दुर्घटना संभावित क्षेत्र भी चिह्नित किए गए हैं, जो सुरक्षित परिवहन और यातायात की दृष्टि से संवेदनशील हैं।गत 30 दिसंबर 2022 को नारसन में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार हादसे में घायल होने के बाद उत्तराखंड सरकार की ओर से कराए ज्वाइंट रोड सेफ्टी आडिट की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आए हैं। इस टीम में परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी थे। हालांकि, आडिट रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिस जगह ऋषभ पंत की कार दुर्घटना हुई थी, वह ब्लैक स्पॉट नहीं है। बता दें, कि दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मार्ग का ज्वाइंट सेफ्टी आडिट कराने के आदेश दिए थे। सेफ्टी आडिट रिपोर्ट में ब्लैक स्पॉट और इसमें सुधार के लिए सुझाव भी दिए गए हैं।