Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 4:25 pm IST


गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों का महिलाओं ने किया विरोध


बुधवार को एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। पहले जहां उपभोक्ताओं को एक गैस सिलेंडर की कीमत 1030 रुपये चुकानी पड़ती थी, वहीं बुधवार को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी के बाद अब उपभोक्ताओं को 1080 रुपये चुकाने होंगे। इंडियन गैस नई टिहरी के प्रबंधक मोहन खडियाल ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर के नये दाम बुधवार से लागू हो गये है। बताया गैस गोदाम में एक सिलेंडर 1080 तथा होम डिलेवरी करने 1103 रुपये उपभोक्ता को देने होंगे। रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि का महिलाओं ने विरोध किया है। गृहणी संतोषी चमोली ने कहा कि पिछले महिने ही रसोई गैस की कीमत में करीब 20 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। गृहणी मंजू रावत ने कहा आये दिन रसोई गैस के दामों में वृद्धि होने से उनके घर का बजट बिगड़ रहा है, उन्होंने सरकार से बढ़े हुये दाम वापस लेने की मांग की है।