उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारी हो रही है. वहीं, अब उत्तराखंड एसटीएफ ने पहली बार आयोग के तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर नारायण सिंह से घंटों पूछताछ की है. नारायण सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने कार्यालय बुलाया था. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड एसटीएफ ने एग्जाम से जुड़े कई सवाल नारायण सिंह से किए हैं, लेकिन कुछ सवालों के जवाब से उत्तराखंड एसटीएफ संतुष्ट नहीं है. यही कारण है कि अब दो दिन बाद फिर से उत्तराखंड एसटीएफ ने एग्जाम कंट्रोलर नारायण सिंह को कार्यालय बुलाया है. तब उन्हें एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी ली जाएगी. साथ ही कुछ इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि पेपर कई स्तर पर लीक हुई है. बताया जा रहा है कि प्रिंटिंग और पैकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमेरा भी नहीं चल रहा था.